उत्तराखंड: अल्मोड़ा लौट आई पहाड़ी आमा, ढूढने वाले सिपाही होंगे पुरस्कृत…

खबर शेयर करें

Almora News: सोशल मीडिया में “वायरल आमा” आखिरकार अल्मोड़ा पहुँच गई। अल्मोड़ा पुलिस की टीम आमा को अल्मोड़ा लेकर पहुँच गई है।

बता दे कि विगत 9 जनवरी को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक पेज में एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उसने कहा था कि ये महिला खुद को अल्मोड़ा जिले की रहने वाली बात रही है। जिसके बाद उसने आमा से पूछताछ भी की। आमा ने खुद को अल्मोड़ा का बताया। उसने मदद की अपील की थी। यह वीडियो काफी वायरल हुआ। बाद में महिला के बारे में जानकारी मिली। वह भिकियासैंण की रहने वाली है। उसका नाम हेमा देवी है। जो काफ समय से विक्षिप्त अवस्था में है। उसका मुम्बई से विडियो वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नवनियुक्त मेयर गजराज बिष्ट ने जताया जनता का आभार, बोले जो कहा है वो करूंगा

इस पर एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने महिला के परिजनों से सम्पर्क किया। पुलिस टीम को महिला की तलाश करने के लिए मुम्बई भेजा। 11 जनवरी को मुम्बई पहुचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम ने स्थानीय मुम्बई पुलिस व स्वयं सेवी संस्था की सहायता से बुजुर्ग आमा की तलाश शुरू की। 14 जनवरी को पुलिस टीम ने आमा को को खोज निकाला। सोमवार शाम आमा अल्मोड़ा पहुँच गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने आमा से मिलकर कुशलक्षेम पूछकर आमा को शाँल ओढ़ाकर हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। आमा की तलाश करने वाले कांस्टेबल योगेश कुमार व महिला कांस्टेबल साईन अंसारी की पीठ थपथपाकर उत्साहवर्धन किया। एसएसपी ने कहा कि दोनों को पुरस्कृत किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि आमा का चिकित्सकीय परीक्षण कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।