उत्तराखंडः शादी का झांसा देकर बनाये संबंध, गर्भवती होने पर कराया गर्भपात…
Dehradun News: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पटेलनगर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने गर्भवती होने पर पिटाई कर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, सहसपुर निवासी युवती ने बताया कि वर्ष 2018 में उसकी दोस्ती माजरा में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर नसीम अहमद से हुई थी। धीरे-धीरे आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसाया और मिलने के लिए ब्रह्मपुरी स्थित एक घर पर बुलाया। युवती का आरोप है कि यहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौच की और पिटाई शुरू कर दी, जिससे उसका गर्भपात हो गया।
पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पुलिस से करनी चाही तो आरोपित ने उसे शादी का झांसा दिया और फरवरी 2020 को उसके साथ शादी कर ली। शादी के बाद नसीम अहमद का व्यवहार उग्र हो गया और आरोपित ने उसे घर से निकाल दिया। नवंबर 2022 को नसीम ने युवती को तलाक के लिए देहरादून बुलाया और उसके अप्राकृतिक संबंध बनाएं।