उत्तराखंड: घोड़े को सिगरेट पिलाने वालों पर हुई कार्यवाही, मंत्री बहुगुणा ने दिए थे सख्त निर्देश…

खबर शेयर करें

Dehradun News: विगत दिनों एक केदारनाथ में एक घोड़े को सिगरेट पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिस पर एक्शन लेते हुए पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस ने कार्यवाही की है। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देश के बाद हुई कार्यवाही लोगों ने जमकर तारीफ की।

गौरतलब है कि ट्विटर पर एक यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए घोड़े को कथित सिगरेट पिलाने का वीडियो पोस्ट किया था। उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट का रिप्लाई करते हुए रीट्वीट करते हुए लिखा कि हमारे संज्ञान में वायरल वीडियो आया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल नजदीकी ड्यूटी पुलिस या 112 पर कॉल करके दें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित

इस वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया है। रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या हम हमारे पवित्र स्थानों में घोड़ों के साथ होने वाले लगातार अत्याचार को रोक सकते है। उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पीएमओ इंडिया को टैग करते हुए लिखा है कि क्या ऐसे लोगों को अरेस्ट किया जा सकता है? वहीं, ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी।जिसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की सख्त हिदायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए गिरफ्तारी कर अराजकतत्वों को सबक सिखाया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।