उत्तराखंड: दुनियां भर में छाये पहाड़ के गुलोबंद और पौजी, इस अभिनेत्री ने फिल्म में पहने पहाड़ के आभूषण

खबर शेयर करें

Haldwani News: इन दिनों उत्तराखंड लगातार सुर्खियों में है। एक ओर बेटियों ने देवभूमि का नाम रोशन किया है तो दूसरी ओर देशभर के हर क्षेत्र में उत्तराखंड के युवाओं ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। आज देश के बड़े-बड़े पदों पर उत्तराखंड के लोग सेवाएं दे रहे है जो हमारे लिए गर्व की बात है। पहाड़ की संस्कृति का लगातार प्रचार-प्रसार होता आया है। पहले बॉलीवुड में पहाड़ के गाने भी बजे है, वहीं कई रियालटी शो में उत्तराखंड के गायकों ने पहाड़ी गीत में गाये है। अब एक बार फिर उत्तराखंड अपने वेशभूषा और संस्कृति के लिए दुनियां भर में छा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, केदारनाथ धाम में डीजे बजाकर नाचने वालों पर मुकदमा दर्ज

जी हां फिल्म अभिनेत्री नीना गुप्ता ने उत्तराखंड के मुक्तेश्वर में अपना घर बनाया है। साथ ही यहां की खूबसूरती के बारे में वह कई बार जिक्र भी कर चुकी है। इससे पहले नीना गुप्ता सुर्खियों में रह चुकी है एक बार फिर वह सोशल मीडिया पर छायी हुई है। इस बार उन्होंने पहाड़ को गुलबंद और पौजी पहनी है। यह एक वेबसीरीज में दिखाई दे रही है। जिसके बाद उनकी ये तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Ad

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज मसाबा-मसाबा का दूसरा सीजन रिलीज़ हुआ है। इस सीरीज़ की कहानी अभिनेत्री नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की जिंदगी की घटनाओं पर आधारित है। मसाबा मसाबा के पहले सीजन को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला था। अब दूसरे सीजन को लेकर भी लोग अपने रिव्यू दे रहे हैं। पहले सीजन में 6 एपिसोड थे तो वहीं नए सीजन में भी 6 सीजन हैं। लेकिन रिलीज होने के बाद सीरीज का एक सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उत्तराखंड के लोग पसंद कर रहे हैं। और तारीफ भी कर रहे है। रेड ड्रेस में नीना गुप्ता ने पहाड़ का गुलबंद और पौजी पहना है। सोशल मीडिया पर लोगों ने नीना गुप्ता की भी तारीफ की है। करें भी क्यों ना उत्तराखंड की महिलाओं द्वारा पहने जाना वाले परिधानों को फिल्मों के माध्यम से प्रमोट कर रही हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।