उत्तराखंड: सप्ताह में एक बार होगी इस विषय की पढ़ाई, 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

खबर शेयर करें

Dehradun News: राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्रों को उद्यमी बनने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा, छात्रों के अंदर उद्यमिता की मानसिकता विकसित करने के लिए कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों के लिए विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, प्रत्येक सप्ताह दो पीरियड छात्र-छात्राओं को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने गजराज पर साधा निशाना, मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महीने के अंतिम शनिवार को स्कूल में प्रतिभा दिवस में कौशल विकास से जुड़ी गतिविधियां कराई जाएंगी। माना जा रहा है कि इसी सत्र से इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी। पहली सूची की ट्रेनिंग होगी जिसमें 500 माध्यमिक स्कूलों में वर्चुअल लैब हाई स्कूल में कक्षा 9 के दो शिक्षकों को चुना जाएगा। गूगल ऐप के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी 7 और 9 जुलाई तक चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत के शिक्षकों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी। जबकि 18 से 20 जुलाई के बीच पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, देहरादून उधम सिंह नगर के शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पत्नी जेवर और बच्चे लेकर प्रेमी संग फरार, पति गुहार लगाने पहुंचा कोतवाली

जानकारी के मुताबिक इस योजना के दायरे में प्रथम चरण में कक्षा 9 के एक लाख से ज्यादा छात्र छात्रा लेंगे नियमित रूप से उद्यमिता की रुचि के विषय में जानकारी दी जाएगी, ताकि 12वीं पास करने के बाद उनके साथ रोजगार का भी विकल्प रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।