उत्तराखंड: पवनदीप संग नैनीताल पहुंची अरूणिता, लिया पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद…

खबर शेयर करें

NAINITAL NEWS: इंडियन आइडल पवनदीप राजन तथा मशहूर गायिका अरुणिता कांजीलाल बुधवार रात नैनीताल पहुंचे। यहां उन्होंने नैनीताल की सुंदर वादियों में कुछ समय बिताया। इसके बाद गुरुवार तडक़े वह देहरादून के लिए रवाना हो गए। चंपावत निवासी पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के विजेता है जबकि अरूणिता दूसरे नंबर पर रही है। इन दोनों की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया। तब से लगातार इनकी जोड़ी सुर्खियों में है।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

पवनदीप अरुणिता के साथ पहाड़ घूमने आये है। वह केदारनाथ व चंपावत सहित कई जगहों पर घूम रहे है। वापसी के दौरान उन्होंने नैनीताल में विश्राम करने का निर्णय लिया। इस दौरान पवनदीप तथा अरुणिता का परिवार यहां पहुंचा। वह नैनीताल के प्रतिष्ठित एक होटल में रुके। पवनदीप तथा अरुणिता का परिवार उनके होटल में ठहरा। बताया जा रहा है कि पवनदीप ने होटल में भी पहाड़ी व्यंजन परोसे जाने की फरमाइश की, जिसे अरुणिता ने खासा पसंद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत
PAWANDEEEP AND ARUNITA UTTARAKHAND

वहीं जब पवनदीप के नैनीताल पहुंचने की खबर उनके फैंस का लगी तो वह गुरुवार को होटल पहुंच गए, लेकिन इससे पहले ही पवनदीप यहां से जा चुके थे। बता दें कि रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे इंडियन आइडल 2020-21 के विजेता व उत्तराखंड के चंपावत जिला निवासी पवनदीप राज और शो में साथ रही अरुणिता पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर व अन्य देवी-देवताओं के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।