उत्तराखंड: प्रेमी संग टांडा जंगल घूमने गई किशोरी से सामुहिक दुष्कर्म, राहगीरों को सुनाई आपबीती

खबर शेयर करें

Rudrpaur News: लगातार चर्चाओं में रहे ऊधम सिंह नगर में दुष्कर्म की घटना सामने आई है। अपने कथित प्रेमी के साथ नैनीताल रोड पर घूमने गई किशोरी से दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपियों ने उनके मोबाइल भी झाड़ियों में फेंक दिए थे। इसके बाद में वहां पहुंचे राहगीरों ने पीड़िता ने आपबीती बताई। लोगों ने एक मोबाइल तो बरामद कर लिया, लेकिन दूसरा नहीं मिल पाया। फिलहाल इस तरह की शिकायत अब तक पुलिस को नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: 6 IAS अधिकारियों का बदला कार्यभार, चार सचिवों को नई जिम्मेदारियां

जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ टांडा जंगल स्थित नैनीताल हाइवे पर बाइक से घूमने गई हुई थी। इस दौरान टांडा जंगल में संजय वन के पास एकांत में दोनों बातें कर रहे थे। तभी वहां दो युवक पहुंच गए। उन्होने किशोरी के प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद दोनों का मोबाइल छीनकर झाड़ियों में फेंक दिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने किशोरी से दुष्कर्म किया और फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

तभी वहां पहुचे लोगों ने पीड़िता और उसके प्रेमी को लोगों ने देखा तो पूछताछ की। पीड़िता ने राहगीरों को आपबीती बताई। बताया कि वह बिना परिजनों की इजाजत के साथ घूमने आ गई थी। राहगीरों ने किशोरी और उसके साथ गए युवक के बताए स्थान पर मोबाइल की खोजबीन की तो एक मोबाइल मिल गया। जबकि दूसरा मोबाइल नहीं मिल पाया।

आज किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म का मामला शहर में चर्चा रही। इस मामले में एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह ने बताया कि किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत नहीं मिली है। घटना हुई है या नहीं, इसकी जांच कराई जा रही है। इसके लिए एक उप निरीक्षक को नैनीताल हाइवे स्थित टांडा जंगल और संजय वन भेजा गया है। अगर शिकायत मिलती है तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।