उत्तराखंडः किन्नरों की बधाई के रेट तय, नहीं माने तो होगी कानूनी कार्रवाई

खबर शेयर करें

Haridwar News: अब किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर की जा रही मनमानी और मुंहमांगी धनराशि न दिए जाने पर ग्रामीणों के साथ की जाने वाली अभद्रता से परेशान मेहवड़ वासियों ने किन्नरों की बधाई की रकम तय कर दी है। शनिवार को एक खुली पंचायत में तय हुआ कि बधाई की रकम 1,100 से लेकर 3,100 रुपये तक होगी। इससे अधिक एक रुपये की राशि भी उन्हें नहीं दी जाएगी। यदि कोई किन्नर मनमानी करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बकायदा गांव में एक बोर्ड भी लगा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS के छात्रों ने जेईई मुख्य परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन

गौरतलब है कि मेहवड़ खुर्द नागल गांव के लोग किन्नरों के व्यवहार से बेहद परेशान हैं। किसी भी शुभ कार्य में बधाई के नाम पर किन्नर मनमानी धनराशि की मांग करते हैं और यदि कोई असमर्थता जताता है तो उसके साथ अभद्रता से पेश आते हैं। यहां तक कि उसे अपमानित करने से भी नहीं चूकते।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (इश्क में डूबे नेताजी)-प्रेमिका ने बदला पाला, भाई ने घर से निकाला!

इस पर ग्राम प्रधान रुचि सैनी व कंवरपाल सैनी ने बताया कि किन्नरों की मनमानी से आहत होकर ही ग्रामीणों को यह खुली पंचायत बुलानी पड़ी। पंचायत में तय हुआ कि किसी भी शुभ कार्य के दौरान किन्नरों को न्यूनतम 1,100 और अधिकतम 3,100 रुपये की ही धनराशि दी जाएगी। इससे अधिक धनराशि किसी भी दशा में स्वीकार्य नहीं होगी। कोई किन्नर अधिक धनराशि की हठ करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।