उत्तराखंडः बाजपुर के दशमेश स्कूल में हुई प्रथम उत्तराखंड ओपन क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2023 की शुरूआत…

खबर शेयर करें

Bazpur News: दशमेश स्कूल बाजपुर में क्रॉसमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय प्रथम उत्तराखंड ओपन क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन शुरू हो गया है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दशमेश स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सलारिया ने किया। इसके बाद प्रतिभागियों ने अपने-अपने मैच खेलें। इस चैंपियनशिप में कई राज्यों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग लिया। पहली बार उत्तराखंड में क्रॉसमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा, जिसे लेकर बच्चों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।

जानकारी देते हुए सीएयूके के महासचिव एसआर आर्या ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड ओपन क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2023 किया जा रहा है। आज से ऊधमसिंह जिले के बाजपुर में स्थित दशमेश सीनियर सेकेन्डरी स्कूल दो दिवसीय प्रथम उत्तराखंड ओपन क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2023 की शुरूआत हो गई है। आज खेले गये मैचों उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बाजपुर से आद्या सलारिया और सोेमेश्वर अल्मोड़ा से गौरव आर्या, प्रिंस आर्या और प्रनेश ने प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि यह खेल उत्तराखंड में नया है। जिसे लेकर यहां के खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीं उनके द्वारा गुरूग्राम में भी कई प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। एसआर आर्य ने बताया कि इस खेल की खास बात यह है कि यह काफी कम बजट का खेल है यानी इसका सामान खिलाड़ी आसानी से खरीद सकते है। इस खेल के प्रति उत्तराखंड में भी खिलाड़ियों में रूचि देखने को मिल रही है। मंगलवार को होने वाले मैच निर्णायक होंगे। जिसमें सभी खिलाड़ियों मेडल जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेगें।

Ad

इस मौके पर दशमेश स्कूल के स्पोटर्स राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पहली बार उत्तराखंड में क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता क्रॉसमिंटन एसोसिएशन उत्तराखंड द्वारा किया जा रहा है। अब भाग्यशाली है कि उत्तराखंड में होने जा रही पहली उत्तराखंड ओपन क्रॉसमिंटन चैंपियनशिप 2023 का आयोजन स्थल दशमेश स्कूल को चुना है। इस प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। आगे आने वाले समय में उत्तराखंड में क्रॉसमिंटन एक बड़े मुकाम पर जायेगा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।