उत्तराखंडः गर्लफ्रेड का झमेला, पुराने बॉयफ्रैंड ने नये बॉयफ्रैंड को मारी गोली…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Crime News: खबर उत्तराखंड के हरिद्वार से है। यहां एक्स गर्लफ्रेंड को दिये गये पैसे वापस मांगने को लेकर विवाद हो गया। इस बीच विवाद में मेरठ निवासी एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने मौजूदा ब्वॉयफ्रेंड को पिस्टल से पेट में गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपने दोस्तों के साथ फरार हो गया। मौके पर हो हल्ला मच गया। आनन-फानन में युवक को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक के पिता ने हत्या एवं अपरहण के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

पूरा मामला मंगलवार देर रात प्रेमनगर आश्रम का है। पुलिस के अनुसार एक युवती का आयुष निवासी पीठ बाजार से प्रेम.प्रसंग चला आ रहा है। आयुष से पहले इसी युवती का मेरठ निवासी अभिषेक से ब्रेकअप हुआ था। युवती ने अपने पूर्व प्रेमी से 50 हजार रूपये लिये थे, जिसे अब वह वापस मांग रहा था। आगे पढ़िये…

युवती ने इस बात की जानकारी अपने नये प्रेमी को दी थी। जिसके लेकर अभिषेक एवं आयुष के बीच मोबाइल पर तकरार चली आ रही थी। मंगलवार रात भी जब मोबाइल फोन पर विवाद हुआ तब अभिषेक ने आयुष को प्रेमनगर आश्रम के पास आने की चुनौती दी। इसके चंद मिनट में मौके पर पहुंचे आयुष की जैसे ही अभिषेक से हाथपाई हुई तभी चंद कदम की दूरी पर चैपहिया वाहन में छिपकर बैठे उसके दोस्तों ने आयुष पर हमला बोल दिया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

इस दौरान आरोप है कि वे अपनी कार में आयुष को बैठाने लगे लेकिन आयुष पर काबू आता न देख उसके पेट में गोली मार दी। इसे बाद घायल आयुष को मौके पर छोड़कर आरोपी अपनी कार में फरार हो गए। इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में युवक को कनखल के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि आरोपी अभिषेक मेरठ का रहने वाला है, जिसकी तलाश कर रहे हैं। उसके साथ उसके सात आठ दोस्त भी थे। पिस्टल से संभवत गोली मारी गई है। युवक की हालत गंभीर बनी हई है। युवक की पिता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।