उत्तराखंड: नशे में धुत चालक ने पहाड़ में दौड़ाई रोडवेज बस, हलक में अटके 19 यात्रियों के प्राण…

खबर शेयर करें

BAGESHWAR NEWS: अक्सर शराब के नशे में चालकों को आपने गाड़ी चलाते देखा होगा। लेकिन ऐसे ज्यादातर मामले शहरों में होते है। पर बागेश्वर जिले में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला। जहां खतरनाक पहाड़ी रास्तों पर नशे में गाड़ी चला रहे चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए एआरटीओ को भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को डंगोली चौकी पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी देवाल से आ रही रोडवेज की बस को कंधार वैरियर पर रोका गया। बस को चालक खतरनाक ढंग से वाहन चला रहा था। बस में करीब 19 यात्री थी। यात्री डरे हुए थे। बस रुकते ही वह भी उतर गए और पुलिस से शिकायत करने लगे। जिसके बाद जांच करने पर चालक डंगोली निवासी गोविंद नाथ शराब के नशे में पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: होली पर बदला हल्द्वानी का रूट प्लान, देख लिजिए से डायवर्जन रूट…

पुलिस ने चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184, 185, 202, 207 के तहत चालान कर गिरफ्तार किया। वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं बस में बैठे यात्रियों को उनके गतंव्य के लिए रवाना किया गया।। चौकी प्रभारी भूपेंद्र मेहता ने बताया कि चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए परिवहन कार्यालय को भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page