उत्तराखंडः धूं-धूं कर खाक ही चलती कार, हलक में अटकी चालक की जान

खबर शेयर करें

Haridwar News: हरिद्वार के धनौरी और पिरान कलियर के बीच हुई इस घटना में बड़ा हादसा टल गया। शुक्रवार की देर रात को, पिरान कलियर निवासी आसिफ अपनी कार में धनौरी से कलियर की ओर जा रहा था। अचानक, रास्ते में उसकी कार में आग लग गई। आसिफ ने समय रहते स्थिति को समझा और वाहन से बाहर निकल गया, जिससे वह सुरक्षित बच गया। घटना की सूचना मिलने पर, कलियर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। हालांकि, कार को काफी नुकसान हुआ, लेकिन किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। संभावना जताई जा रही है कि यह तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather News: ओ हिमा हयू पड़ो पहाड़ा, उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी

स घटना में आग लगने की सूचना मिलते ही चेतककर्मी रविन्द्र बालियान अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति को भांपते हुए दमकल विभाग को सूचना दी। इसके बाद, दमकल विभाग की टीम और कलियर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। हालांकि, उनकी तत्परता के बावजूद कार को आग से बचाया नहीं जा सका, और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि चालक आसिफ ने समय रहते वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः विश्व मानवाधिकार दिवस पर गौलापार कॉलेज में लगा चिंतन शिविर

थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने जानकारी दी कि शुक्रवार देर रात धनौरी-कलियर मार्ग पर एक कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। तत्काल कार्रवाई करते हुए, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान चालक को सुरक्षित बचा लिया गया। हालांकि, कार पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी को संभावित कारण माना जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।