उत्तराखंड: नशे में धुत ससुर की बहू पर डोली नियत, पति से शिकायत की तो उसने भी कर दी धुनाई…

RUDRAPUR CRIME NEWS: ऊधमसिंह नगर जिले में अपराधों की भरमार है। आये दिन कुछ न कुछ घटनाएं सामने आती रहती है। अब रुद्रपुर में नशे में धुत एक ससुर ने अपने बहू से अश्लील हरकत कर दी। आरोप है कि इस दौरान उसके कपड़े भी फाड़ दिए। इसकी शिकायत महिलाने अपनी पति से कर दी। फिर क्या था महिला ने पति से इस बात की शिकायत की तो पति ने भी उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद पीडि़ता पुलिस के दर पहुंची। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार टीचर्स कालोनी निवासी महिला ने बताया कि मंगलवार रात वह घर में अकेली ही थी। तभी उसका ससुर सुनील कुमार शराब पीकर उसके कमरे में घुस गया। और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा तो विरोध करने पर उससे धक्का मुक्की करते हुए कपड़े फाड़ दिए। महिला ससुर से बचते हुए जैसे ही बाहर आयी तो पति सौरभ भी पहुंच गया।

महिला का आरोप है कि जब उसने ससुर के कृत्यों की शिकायत की तो पति ने उस पर ही आरोप लगाते हुए पिटाई शुरू कर दी। ऐसे में पीडि़ता पति और ससुर से बचते हुए रम्पुरा चौकी पहुंची। जहां उसने पुलिस को पूरी कहानी बतायी। आज पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुर पर अश्लील हरकत करने और पति के खिलाफ इपिटाई का केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।