उत्तराखंडः अंकिता का अंतिम संस्कार करने से किया मना, रखी ये चार मांगें
Rishikesh News: अंकिता हत्याकांड के बाद लोगों में उबाल है। आज अंकिता भंडारी को नम आंखों से विदाई दी जानी है। लेकिन उसके परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है। श्रीनगर में अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर लोगों ने बदरीनाथ हाईवे जाम किया। अंकिता के परिजनों ने भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कही है। मोर्चरी के बाहर लोगों ने हंगामा किया।
इससे पहले पुलिस प्रशासन ने अंकिता के पिता वीरेन्द्र सिंह भंडारी से बात की, लेकिन उनकी वार्ता विफल रही। हालांकि अंकिता के पिता ने लोगों से अपील की वह प्रदर्शन के दौरान सड़कें जाम न करें। अंकिता के पिता ने भीड़ से पूछा कि क्या किया जाए तो लोगों ने कहा कि मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने चार मांगे रखीं। उनका कहना है कि अंकिता की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए। आरोपियों को फांसी दी जाए। अंकिता के परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए।