उत्तराखंड: डेब्यू मैच में देवभूमि की बेटी ने मचाया धमाल, स्पिन गेंदबाज के आगे इंग्लैंड हुआ धराशायी
Pahad Prabhat News: एक बार फिर देवभूमि की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की दो बेटियां खेल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए देहरादून की स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया है। स्नेह राणा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 131 रन देकर चार विकेट झटके हैं। स्नेह राणा केे पहलेे मैच में जहां टीम इंडिया को एक बेहतर गेंदबाज मिला वहीं परिजनों में खुशी का माहौल भी है।
लिटिल स्टार क्रिकेट एकेडमी के संचालक व स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह ने बताया कि स्नेह की भारतीय टीम में वापसी को लेकर वह बेहद खुश हैं। जिस तरह से स्नेह ने गेंदबाजी की है उससे यह खुशी कई गुना बढ़ गई है। बताया कि पांच साल पूर्व मैच के दौरान ही स्नेह के घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनका ऑपरेशन कराना पड़ा था। इस कारण स्नेह को मैदान से दूर रहना पड़ा, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी और टीम में वापसी करने के लिए मेहनत करती रही।
देहरादून की स्नेह राणा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि टीम लिस्ट जारी होने से कुछ ही दिन पहले स्नेह के पिता का देहांत हो गया था। स्नेह राणा के पिता उन्हें भारतीय टीम से खेलते देखना चाहते थे। वह अपने पिता के सपने को साकार कर रही हैं। पहले दिन के मैच के बाद स्नेह राणा ने भी मीडिया से बातचीत में अपने इस शानदार प्रदर्शन को अपने पिता को समर्पित किया है।