उत्तराखंड: दागदार हुई खाकी, हल्द्वानी में बच्ची से अश्लील हरकत करते पुलिसकर्मी को रंगेहाथ पकड़ा, लोगों ने जमकर पीटा..

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: खाकी के दामन पर दाग लगने की बड़ी खबर हल्द्वानी से है। जहां एक पुलिस वाले ने मासूब के साथ छेडख़ानी कर दी। जिसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को लोगों ने जमकर पीटा। आरोपी हल्द्वानी के एक थाने में तैनात है। परिजनों को आरोप है कि वह लंबे समय से बच्ची से अश£ील हरकत कर रहा था। ऐसे में वह उसकी हरकतों से तंग आ गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

उन्होंने पुलिसकर्मी को रंगेहाथ पकडऩे के लिए दुकान में सीसीटीवी लगाये जिसमें वह बच्ची से अश£ील हरकतें करते कैद हो गया। जिसके बाद परिजनों समेत लोगों ने उसकी वीडियो बनाई और उसे जमकर पीट दिया। पुलिसकर्मी की पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीडि़त बच्ची के परिजनों का आरोप है कि वह लंबे समय से एक दुकानदार की बच्ची के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। बच्ची के घरवाले उसकी हरकत से परेशान हो गए थे, इसलिए उन्होंने आरोपी दारोगा को पकडऩे की योजना बनाईए बच्ची के घरवालों ने दुकान में कैमरा लगा दिया।

Ad

आज फिर दुकान पर आकर आरोपी बच्ची के साथ उसने अश्लील हरकत शुरू कर दी। दुकान में लगे कैमरे में उसकी शर्मनाक करतूत कैद हो गई। बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी नैनीताल ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।