उत्तराखंड: इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन की बहन की शादी कल, कई बॉलीवुड स्टार करेंगे शिरकत…
CHAMPAWAT NEWS: इंडियन आइडल के विनर पवनदीप राजन की बड़ी बहन चांदनी की शादी कल यानी सात फरवरी को होनी तय है। बहन की शादी के लिए पवनदीप फरीदाबाद से चम्पावत अपने घर पहुंचे गए हैं। आज पवनदीप राजन दिनभर शादी की तैयारियों में जुटे रहे। शादी में इंडियन आइडल के टॉप 15 प्रतिभागियों को कार्ड भेजा गया है। फिल्म इंडस्ट्री से भी बड़ी संख्या में स्टार्स के पहुंचने की संभावना है।
आज गणेश पूजन व महिला संगीता व शाम को मेंहदी के साथ शादी कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। ऐसे में शादी में कई फिल्मी हस्तियों के आने की उम्मीद है। चांदनी की शादी नारायण से होने जा रही है। नारायण का अपना बिजनेस हैं। उनका कपड़ों का शोरूम हैं। इसके अलावा शादी में इंडियन आइडल की रनरअप व पवनदीप की मित्र अरुणिता की आने की संभावना भी है।
इंडियन आइडल में जज रहे विशाल डडलानी, नेहा कक्कड़, हेमेश रेशमिया के भी आने की उम्मीद हैं। पवनदीप के घर में शादी की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।