उत्तराखंड कोरोना अपेडट- आज इन तीन जिलों में फूटा कोरोना बम
Uttarakhand Live News- मंगलवार को उत्तराखंड में कोरोना बम फूट गया। लगातार प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में 791 नए मामले सामने आए हैं। जबकि सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक 103602 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 96647 मरीज ठीक हो चुके हैं। आज एम्स ऋषिकेश, कैलाश अस्पताल देहरादून, हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में पांच मरीजों की मौत हुई जबकि सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सिनर्जी अस्पताल देहरादून में भी एक-एक मरीज की मौत हुई। आज 34 हजार 968 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 17 हजार 788 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके अलावा
कोरोना के मामले
देहरादून- 303
हरिद्वार- 185
नैनीताल- 107
अल्मोड़ा- 6
बागेश्वर- 11
चमोली- 3
चंपावत- 2
पौड़ी- 1
पिथौरागढ़- 45
रुद्रप्रयाग- 5
टिहरी- 75
ऊधमसिंह नगर- 41
उत्तरकाशी- 7