उत्तराखंड: अल्मोड़ा पुलिस के कायल हुए अभिनेता संजय मिश्रा, पुलिस जवानों का ऐसे बढ़ाया हौसला

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Almora: फिल्म सत्या, साथिया, दिल से, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, बंटी और बबली, गोलमाल, गुरु, धमाल,वेलकम, गोलमाल रिटंर्स, अतिथि तुम कब जाओगे, गोलमाल-3, जॉली एलएलबी, बॉस, आंखो देखी, किक,भूतनाथ रिटर्न, दम लगा के हइसा जैसे सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों पहाड़ में है। वह अल्मोड़ा पुलिस के मुरिद हो चुके है।

अभिनेता संजय मिश्रा हाल ही में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित को कंधे पर लाद रामगंगा नदी चौखुटिया पार करते पुलिस कर्मियों की फोटो को अपने इंस्टाग्राम में अपलोड भी किया था। संजय मिश्रा महासंकट में अल्मोड़ा पुलिस की मानवसेवा के कायल हो गए। मरचूला से अल्मोड़ा पहुंचे सिने जगत के हास्य अभिनेता संजय मिश्रा एसएसपी पंकज भट्ट से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। लेकिन आइजी अमित सिन्हा के दौरे के कारण एसएसपी से मुलाकात न हो सकी। उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ विचार साझा किए।

उन्होंने कहा कि उन्हें पहाड़ की शुद्ध हवा, पहाड़ की वादियां उन्हें हमेशा से बहुत अच्छी लगती हैं। इसीलिए वह अक्सर बच्चों को लेकर पहाड़ का रुख कर लेते हैं। इसके बाद वह अपनी पुत्री पल के साथ डीडीहाट स्थित अपनी ससुराल के लिए रवाना हो गए। अल्मोड़ा, सेराघाट, बेड़ीनाग में तो संजय मिश्रा पुलिस के हौसला अफजाई के लिए गाड़ी से उतरकर उनके पास पहुंच गए। बेरीनाग में उन्होंने पुलिस के जवानों के साथ-साथ चाय पी। फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतनेे वाले संजय मिश्रा करीब पांच वर्ष पूर्व रानीखेत के पंतकोटली गांव परिवार के साथ पहुंचे थे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।