उत्तराखंड: सीएम धामी ने दीक्षांत स्कूल के शतरंज खिलाड़ी तेजस को किया सम्मानित…

खबर शेयर करें

Dehradun News: आज दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी के यूकेजी के छात्र तेजस तिवारी को विश्व का यंगेस्ट फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बनने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा देहरादून में सम्मानित किया गया है। मुख्यमंत्री धामी ने तेजस की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि तेजस ने विश्व मे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है । आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक समित टिक्कू ने तेजस को बधाई देते हुए कहा कि तेजस ने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को तो गौरवान्वित किया है साथ ही हल्द्वानी शहर सहित राज्य का नाम भी रोशन किया है।

बता दें तेजस तिवारी समाचार पत्रों और स्थानीय मीडिया में प्रकाशित हो रहे हैं । नन्हे प्रतिभावान खिलाड़ी तेजस शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का जलवा बिखेर चुके हैं। उनका लक्ष्य एक दिन ग्रैंडमास्टर और विश्व चैंपियन बनना है। तेजस दुनिया के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (International Chess Federation aka FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है। FIDE की सूची में तेजस को 1149वीं रेटिंग मिली है जो की एक अविश्वसनीय जीत है। दीक्षांत स्कूल की प्रधानाचार्य प्रभलीन सलूजा वर्मा, श्वेता पांडे, अंजना सतवाल, किशन तिवारी, नीरज साह, निदेशक समित टिक्कू, एकेडमिक डायरेक्टर स्मृति टिक्कू ने पिता शरद तिवारी और मां इंदु तिवारी को बधाई दी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।