पिथौरागढ़: बैंक में जमा करने दिए थे 15 हजार, ऑनलाइन गेम में हारने के बाद नाबालिग घर से फरार

खबर शेयर करें

Pithoragadh News: ऑनलाइन गेम की लत कई बार खतरनाक साबित हो सकती है, खासकर जब इसमें आर्थिक नुकसान हो जाए। ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ में सामने आया, जहां एक 16 वर्षीय किशोर ने गेम में पैसे हारने के बाद घर छोड़ने की कोशिश की।

पुलिस के अनुसार, नियमित चेकिंग के दौरान एक किशोर को पिथौरागढ़ से घाट की ओर जाते हुए रोका गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह घबराया हुआ नजर आया। काउंसलिंग के दौरान उसने बताया कि वह बैंक में ₹15,000 जमा करने गया था, लेकिन ऑनलाइन गेम खेलने के चक्कर में पूरी राशि गंवा बैठा। पैसे खोने के डर से उसने घर छोड़ने का फैसला किया और बिना किसी को बताए निकल पड़ा।

Ad

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया। परिजनों के आने तक पुलिस ने किशोर की काउंसलिंग की और उसे समझाया कि घर से भागना समस्या का हल नहीं है। इसके बाद उसे सुरक्षित उसके परिवार को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः होली के दिन मातम में बदली खुशियां, ससुराल आये बागेश्वर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत

पुलिस ने इस घटना के जरिए अभिभावकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें जागरूक करना चाहिए ताकि वे इस तरह के जोखिम से बच सकें। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी बच्चे के व्यवहार में अचानक बदलाव नजर आए, तो परिवार को सतर्क रहकर सही कदम उठाने चाहिए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।