उत्तराखंड: 100 बारातियों संग बारात लाना दूल्हे राजा को पड़ा महंगा, पुलिस ने की ये बड़ी कार्यवाही

खबर शेयर करें

खबर हरिद्वार जिले के रूडक़ी से है। कोरोनाकाल के बीच सरकार ने गाइडलाइन जारी है। ऐसे में शादी-विवाह के लिए कड़े नियम बनाये गये। विगत दिवस एक बरात में 100 बराती शामिल हो गये, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। तब तक बारात में धमा चौकड़ी मचा रहे बारातियों के बीच पुलिस की एंट्री हो गई तो बारात का मचा किरकिरा हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर दी। ऐसे खबर शहर में चर्चा कर विषय बनी रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

पूरा मामला रविवार का है जहां रुडक़ी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अजय की शादी थी तो शादी के लिए कृष्णा नगर में ही एक बैंक्वेट हॉल बुक किया गया। बारात आयी तो परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार शादी में नाचते हुए खुशियां मना रहे थे लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चल पायी। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि यहां बारात में 100 बारात आये है। फिर क्या था सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। बैंक्वेट हॉल में 100 बराती थे जबकि रविवार को ही प्रशासन ने शादी में 100 की संख्या घटाकर 50 कर दी थे ऐसे में पुलिस ने 100 बरातियों के साथ आना दूल्हे राजाको म हंगा पड़ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

पुलिस की एंट्री से रंग में भंग हो गया। ऐसे में दूल्हे के परिवार वाले पुलिस से आने का कारण पूछते रहे तो पुलिस ने कोविड नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही शारीरिक दूरी का उल्लंघन नहीं करने के भी निर्देश दिये। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल का कहना है कि कांस्टेबल विजय की तहरीर पर पुलिस ने अजय निवासी चावमंडी, गंगनहर कोतवाली पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । ऐसे में दूल्हे राजा को शादी करनी महंगी पड़ गई। वही शादी में पुलिस की एंट्री की खबर दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।