उत्तराखंड: 100 बारातियों संग बारात लाना दूल्हे राजा को पड़ा महंगा, पुलिस ने की ये बड़ी कार्यवाही
खबर हरिद्वार जिले के रूडक़ी से है। कोरोनाकाल के बीच सरकार ने गाइडलाइन जारी है। ऐसे में शादी-विवाह के लिए कड़े नियम बनाये गये। विगत दिवस एक बरात में 100 बराती शामिल हो गये, इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। तब तक बारात में धमा चौकड़ी मचा रहे बारातियों के बीच पुलिस की एंट्री हो गई तो बारात का मचा किरकिरा हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही कर दी। ऐसे खबर शहर में चर्चा कर विषय बनी रही।
पूरा मामला रविवार का है जहां रुडक़ी के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के चावमंडी निवासी अजय की शादी थी तो शादी के लिए कृष्णा नगर में ही एक बैंक्वेट हॉल बुक किया गया। बारात आयी तो परिवार के सभी लोग और रिश्तेदार शादी में नाचते हुए खुशियां मना रहे थे लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं चल पायी। किसी ने पुलिस को सूचना दी कि यहां बारात में 100 बारात आये है। फिर क्या था सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। बैंक्वेट हॉल में 100 बराती थे जबकि रविवार को ही प्रशासन ने शादी में 100 की संख्या घटाकर 50 कर दी थे ऐसे में पुलिस ने 100 बरातियों के साथ आना दूल्हे राजाको म हंगा पड़ गया।
पुलिस की एंट्री से रंग में भंग हो गया। ऐसे में दूल्हे के परिवार वाले पुलिस से आने का कारण पूछते रहे तो पुलिस ने कोविड नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही शारीरिक दूरी का उल्लंघन नहीं करने के भी निर्देश दिये। इस संबंध में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल का कहना है कि कांस्टेबल विजय की तहरीर पर पुलिस ने अजय निवासी चावमंडी, गंगनहर कोतवाली पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है । ऐसे में दूल्हे राजा को शादी करनी महंगी पड़ गई। वही शादी में पुलिस की एंट्री की खबर दिनभर चर्चा का विषय बनी रही।