उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- मैगी प्वाइंट के पास नोएडा के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत, 4 घायल
Masoori Accident News: एक और उत्तराखंड में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे है। आज सुबह देहरादून मसूरी मार्ग पर मैगी प्वाइंट के पास नोएडा से मसूरी घूमने आए पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ादसे में दो पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चार घायल हो गये। कुल में छह पर्यटक वाहन में सवार थे।
पुलिस को 112 से सूचना मिली कि मसूरी के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट सहस्त्रधारा के प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। इनमें से तीन व्यक्ति स्वयं वाहन से बाहर निकलकर सुरक्षित सड़क तक आ गए थे। इन्हें मामूली चोटें आई थीं, लेकिन बाकी तीन व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंसे हुए थे। हादसे में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही थी, जिनमें से दो की मौत हो गई।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा जिला पुलिस व फायर सर्विस के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को बाहर निकाला गया। दो शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस सौंप दिया गया। मृतकों की पहचान अनिल कुमार पुत्र बालेराम निवासी सेक्टर 134 , नोएडा, जिला गौतम बुध नगर उत्तर प्रदेश जो की वाहन चालक था जबकि दूसरे की पहचान अजय पुत्र छत्रपाल निवासी चोला चौकी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं हादसे में गुल्लू पुत्र बालेराम निवासी, राजू पुत्र रविंद्र निवासी नगली बजितपुर , सेक्टर 135 नोएडा उत्तर प्रदेश, मोनू पुत्र चरण सिंह निवासी ढकोली थाना बीवी नगर बुलंदशहर उत्तर प्रदेश और सुभाष पुत्र संजय निवासी सेक्टर 134 नगली थाना एक्सप्रेस नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर घायल हुए है।