उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-वन दरोगा के 124 पदों पर भर्ती,आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी

खबर शेयर करें

UKSSSC GOVT JOB: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए वन दरोगा के 124 पद भी शामिल कर लिए हैं। पहले जारी विज्ञापन में इन पदों की संख्या निर्धारित नहीं थी, लेकिन अब इन्हें भर्ती प्रक्रिया में जोड़ दिया गया है। इससे कुल रिक्त पदों की संख्या 241 से बढ़कर 365 हो गई है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नन्हे कदमों के लिए बेहतरीन शुरुआत, खुल गया राइजिंग स्टेप स्कूल

आयोग के सचिव एसएस रावत ने बताया कि 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी समेत विभिन्न पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। हालांकि, उस समय वन दरोगा के पदों की संख्या स्पष्ट नहीं थी, इसलिए इसे शून्य दिखाया गया था। अब सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 124 पदों को भर्ती में जोड़ दिया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

पूर्व में जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, विभिन्न विभागों में निम्नलिखित पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:

  • सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 (रसायन शाखा) – 7 पद
  • प्राविधिक सहायक वर्ग-1 (अभियन्त्रण शाखा) – 3 पद
  • वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक (डेयरी विकास विभाग) – 3 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (रसायन विज्ञान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग) – 6 पद
  • पर्यवेक्षक (खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 – कैनिंग) – 19 पद
  • पर्यवेक्षक (पाक कला/कुकरी) – 1 पद
  • मशरूम पर्यवेक्षक वर्ग-3 – 5 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (वनस्पति विज्ञान) – 6 पद
  • प्रयोगशाला सहायक (उद्यान विज्ञान) – 6 पद
  • पशुधन प्रसार अधिकारी (पशुपालन विभाग) – 120 पद
  • प्रयोगशाला सहायक – 7 पद
  • स्नातक सहायक – 2 पद
  • फार्मासिस्ट (कारागार विभाग) – 10 पद
  • कैमिस्ट (जल संस्थान) – 12 पद
  • फोटोग्राफर (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) – 3 पद
  • प्रतिरूप सहायक (सिंचाई विभाग) – 25 पद
  • वैज्ञानिक सहायक – 6 पद
  • यहां करें आवेदन : www.sssc.uk.gov.in
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- जिला सूचना अधिकारियों के तबादले, देखिए किसे मिला कौन सा जिला

आवेदन शुल्क एवं प्रक्रिया

  • जनरल एवं ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – ₹300
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क – ₹150
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः राजेन्द्र नगर वार्ड 12 में पार्षद प्रीति आर्या ने लगाया निशुल्क शिविर, 85 मरीजों का नेत्र जांच

अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है।

Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।