उत्तराखंड: (बड़ी खबर)- मुक्तेश्वर में मलबा आने से मकान ढहा. पांच लोगों की मौत…
MUKSTESHWAR NEWS: प्रदेश में लगातार हो रही आफत की बारिश ने कई जानें ले ली है। अब नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के बाद अब मुक्तेश्वर से खबर आ रही है। यहां आपदा में छह लोगों के दबे होने की खबर थी। जिसके बाद राहत व बचाव कार्य में पांच शव बरामद किये जा चुके है जबकि एक युवक को जिंदा बचाया गया है। फिलहाल पूरे उत्तराखंड में अभी बारिश जारी है।
बताया जा रहा है कि मुक्तेश्वर के दोषापानी में मलबा आने से मकान ढह गया जिसमें करीब 6 लोग दब गये।
डायल 112 में समय 6.20 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चौखुटा तोक दोसापानी डिग्री कॉलेज मुक्तेश्वर के पास दीवार व मलवा आने से 06 मजदूर दब जाने की सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर तत्काल थाना मुक्तेश्वर से आसिफ खान थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय पुलिस बल म0उ0नि प्रियंका मौर्य, कानि0 राजेश कुमार, कानि0 विजेंद्र सिंह कानि0 विपीन शर्मा, कानि0 उमेश राज, कानि0 कवींद्र सिंह, कानि0 कमल मौर्य, कानि0 महताब राणा, HG चिंतामणि दीपक पनेरू, चालक सन्तोष भट्ट मय सरकारी वाहन मय आपदा उपकरण बचाव एवं राहत रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुचे कड़ी मेहनत करते हुए रेस्क्यू लगभग 04 घंटे चलने के बाद 01 व्यक्ति को सकुशल जिन्दा निकाला गया तथा 05 व्यक्तियो के शव को मलवे से निकाला गया
मृत व्यक्तियों के नाम पते:-
1- धीरज कुमार कुशवाहा पुत्र धीरेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम व पोस्ट बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार उम्र 24 वर्ष
2- इम्तियाज़ पुत्र नुरआलम उम्र 20 वर्ष निवासी उपरोक्त
3- जुम्मेराती पुत्र तूफानी मिया उम्र 25 वर्ष निवासी मच्छर गहवा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
4- विनोद कुमार पुत्र राधेश्याम उम्र 21 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
5- हरेन्द्र कुमार पुत्र रामदार उम्र 37 वर्ष निवासी माधवपुर दुल्हापुर थाना जलालपुर जिलाअम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश
6- घायल का नाम कांशीराम पुत्र शम्भु राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बेलवा थाना साठी जिला पश्चिमी चंपारण बिहार
शवो के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही हैं।