उत्तराखंड(बड़ी खबर)- सीएम धामी ने की घोषणा, पौड़ी और उत्तरकाशी हादसे में मृतकों के परिजनों को दिए जायेंगे 2- 2 लाख
Pauri Accident: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के सिमड़ी गांव के निकट हुए दु:खद बस हादसे के घटनास्थल का मौके पर पहुँचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर गढ़वाल, डीएम पौड़ी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
साथ ही दुर्घटना से प्रभावित हुए परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की एवं उनको हर संभव मदद का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी और पौड़ी की घटनाओं में प्रभावितों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख, गम्भीर घायल को ₹1-1 लाख और सामान्य घायल को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी।