उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-कैंची धाम के पास ब्रेक फेल होने से कार के ऊपर पलटी केमू बस, ऐसे बाल-बाल बचे यात्री..
NAINITAL ACCIDENT NEWS: सोमवार सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर कैंची धाम मंदिर के पास हल्द्वानी से जा रही एक केबू की बस के ब्रेक अचानक फेल हो गया। जिसके बाद बस अनियत्र होकर सामने से आ रही कार के ऊपर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में हो-हल्ला मच गया।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसे होने से बच गया। बस पटलने से करीब तीन घंटे तक यातायात बदं रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जाम को खुलवाया गया। जानकारी देेते हुए कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया जिससे वह के कार के ऊपर चढ़ गई। बस में सवार 8 लोगों को सुरिक्षत बाहर निकाल लिया गया।