उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-अग्निपथ पर हल्द्वानी में बवाल, पुलिस ने युवाओं पर भाजी लाठियां

खबर शेयर करें

Haldwani News: मोदी सरकार की अग्रिपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। कई राज्यों में टे्रनों को आग के हवाले कर दिया गया, जबकि कई राज्यों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है। यूपी से लेकर बिहार तक और जम्मू से लेकर तेलंगाना तक विरोध जारी है। वहीं उत्तराखंड के हल्द्वानी मेें भी युवाओं से मोदी सरकार की योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादूनः उत्तराखंड से सुबह-सुबह दुःखद खबर, अलकनंदा में समाया यात्रियों से भरा टेंपो-ट्रेवलर

शुक्रवार को नैनीताल हाईवे करीब पांच सौ युवाओं ने जाम लगा दिया। नैनीताल हाइवे जाम होने से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीद्ध पुलिस प्रशासन ने युवाओं को समझाने की कोशिश की तो अड़ गए जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान दर्जनों युवाओं को हिरासत लिया लिया गया है।

Ad

इससे पहले सुबह कुमाऊं भर के 500 से अधिक युवा रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद जुलूस की शक्ल में युवा तिकोनिया चौराहे पर पहुंच गए। एसपी क्राइम डाण् जगदीश चन्द्र ने बताया युवाओं को समझाने का प्रयास किया गया। युवाओं को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। वहीं युवाओं का कहना है सरकार अग्निपथ योजना शुरू कर उनके भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। हल्द्वानी में हंगामे की आशंका को देखते हुए रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन व काठगोदाम में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि युवा तोडफ़ोड़ जैसी घटना कर सकते हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।