उत्तराखंडः बिजली के पोल से टकराई कार, हादसे में पुलिसकर्मी के बेटे की दर्दनाक मौत…

खबर शेयर करें

Rudrapur Accident News: रुद्रपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, गत रात्रि नैनीताल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से जा टकराई। हादसे में कार सवार एक छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक छात्र के पिता पुलिस लाईन में एएसआई पद पर कार्यरत हैं। घायल युवक की माता पुलिस लाइन में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत है। मामले की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी सी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर आ पहुंचे। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के जयनगर निवासी रमेश चंद्र पुलिस लाइन के एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। उनका 25 वर्षीय पुत्र राकेश चन्द्र अपने साथी पुलिस लाइन में चतुर्थ श्रेणी के पद पर कार्यरत महिला परमेश्वरी देवी के पुत्र राजीव के साथ कार में सवार होकर नैनीताल मार्ग पर से होकर जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर मॉल के समीप मार्ग किनारे स्थित विद्युत पोल से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार दोनों दोस्तों को गंभीर चोटें आईं। आनन फानन में उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां राकेश की मौत हो गई। जबकि राजीव की हालत चिंताजनक देखते हुए उसे रैफर कर दिया गया। राजीव को एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित कई पुलिस अधिकारी व कर्मी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घायल राजीव से मिल उससे घटना की जानकारी ली।आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 25 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, 10वी पास से ग्रेजुएशन तक के युवाओं को मिलेगा मौका...

सिड़कुल चौकी के एसआई मोहन चन्द्र भट्ट ने मृतक छात्र राकेश चन्द्र का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। मृतक छात्र राकेश दो भाईयों में बड़ा था। घटना से पुलिस महकमें में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  Indian Army Job; सेना में निकली बंपर भर्ती, शुरू हुए आवेदन…

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *