उत्तराखंड: मातम में बदली दिवाली की खुशी, बाइक सवार दो युवाओं की मौत…

खबर शेयर करें

DINESHPUR ACCIDENT NEWS: दिनेशपुर मे बाइकसवार तीन व्यक्ति विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से ज़ोरदार भिड़ंत हो गईं। भिड़ंत इतनी जोरदार रही इसमें दो किशोर युवकों की मौत हो गई जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सड़क पर खड़ी गायों से टकराई बाइक, एक साल के बच्चे सिर से उठा पिता का साया

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी अमन सक्सेना थाना दिनेशपुर के केवलगंज निवासी अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। बताया जाता कि अपने रिश्तेदार विक्की एवं शिवा को अपने साथ लेकर बाईक यूपी 25 एएच 2337से घूमने निकल गया। मगर चंदनपुर से लौटते हुये रामबाग के पास अचानक विपरीत दिशा से मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली उनके सामने आ गयी।

Ad

जिस पर वह अपना नियंत्रण खो बैठा ओर तीनो ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़े। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस व 108 को दी। मगर तब तक अमन दमतोड़ चुका था। वही अस्पताल जाते समय विक्की ने भी दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर रूप घायल शिवा का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालांकि हादसे के ट्रैक्टर चालक ट्राली समेत फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। फ़िलहाल मृतकों के घर मे कोहराम मच गया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।