उत्तराखंडः (दुःखद)-बुआं को भिटौली देने जा रहे फौजी की सड़क हादसे में मौत,10 माह पहले हुई थी शादी

Chamoli Accident News: चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कोटडीप के पास एक दोपहिया वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में सेना के जवान दीपक जोशी (29) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गई। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि नैल कुलसारी निवासी और गढ़वाल स्काउट में तैनात जवान दीपक जोशी अपनी पत्नी के साथ बाइक से अपनी बुआ को “भिटोली” (चैत माह का पारंपरिक कलेऊ) देने थराली गांव जा रहे थे। इसी दौरान कोटडीप के पास वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

घटना की सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल दीपक और उनकी पत्नी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
ग्राम पंचायत सदस्य गंगा सिंह राणा के अनुसार, दीपक की शादी मात्र 10 महीने पहले हुई थी। होली के अवसर पर वह दो महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे और तीन दिन बाद वापस ड्यूटी पर लौटने वाले थे। दीपक वर्तमान में जोशीमठ में तैनात थे। उनके निधन से पूरे नैल गांव में शोक की लहर है। दीपक अपने पीछे माता-पिता, एक छोटा भाई और पत्नी को छोड़ गए हैं।