उत्तराखंड: (बधाई)-यूक्रेन विश्व कप फुटबाल में खेलेगा पहाड़ का कुशाग्र, फिर बजा देवभूमि का डंका…

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Champawat:देवभूमि के युवा लगातार हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है। अब चंपावत जिले के कुशाग्र ने अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। बनबसा के कुशाग्र उप्रेती का चयन आगामी 11 से 16 अगस्त तक यूक्रेन में होने वाली अंडर-23 फुटबाल विश्व कप टीम में हुआ है। जिसके बाद परिजनों में खुशी की माहौल है। इससे पहले उनका चयन अंडर-19 विश्व कप के लिए हुआ था। विश्वकप चीन में होना था लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- दो दिन उपराष्ट्रपति का दौरा, रामनगर-कालाढूंगी रूट से पहाड़ जाएंगे वाहन

बता दें कि कुशाग्र टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी में कार्यरत नगर के वार्ड नंबर चार निवासी विनोद उप्रेती के पुत्र हैं। कुशाग्र 11 अगस्त से 16 अगस्त तक यूक्रेन मे होने वाले अंडर-23 फुटबाल विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्तमान में कुशाग्र राजस्थान के कोटा यूनाइटेड फुटबाल क्लब के लिए खेलते हैं।

Ad

कुशाग्र की प्रतिभा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2018-19 में हरियाणा स्टेट टीम, वर्ष 2019 में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (अंडमान निकोबार) वर्ष 2019-20 में रिलायंस फांउंडेशन के यूथ स्पोट्र्स प्रतियोगिता और 2020 में 5वीं नेशनल चैम्पियनशिप एवं देश के प्रतिष्ठित फुटबाल चर्चिल ब्रदर्स भी खेल चुके हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।