उत्तराखंड: कोरोनाकाल में अल्मोड़ा डीएफओ ने की अनोखी शादी, दिया ये खास संदेश

Pahad Prabhat News Almora: कोरोनाकाल में कर्ई तरह की शादियांं देखने को मिली। किसी ने पीपीई किट में शादी की तो किसी दुल्हन ने ससुराल जाकर शादी की। अब अल्मोड़ा में तैनात डीएफओ ने बेहद सादगी के साथ शादी की।
अल्मोड़ा वन प्रभाग के डीएफओ महातिम यादव ने आज कोरोना संक्रमण के बीच अल्मोड़ा की डा. प्रिंयका यादव से कोर्ट मैरिज की। डा. प्र्रिंयका यादव अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में ईएमओं के पद पर कार्यरत है। अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दोनों कलक्टै्रट पहुंचे और शादी की।





