Uttarakhand: सावन पर शिव मंदिर जा रही थी महिला, घर के अंदर ही कोबरा के डसने से हुई मौत

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: सोमवार को शिव मंदिर में पूजा के लिए जा रही महिला को घर की अलमारी के नीचे छिपे कोबरा सांप ने काट लिया। आनन-फानन में महिला को सीएचसी लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह देवप्रयाग में गोर्थीकांडा ग्राम पंचायत के रवाडा तोक में संगीता उम्र 40 पत्नी प्रेमसिंह को जहरीले सांप ने काट लिया। बताया जा रहा है कि महिला सावन के सोमवार होने पर देवप्रयाग स्नान व पूजा के लिए निकल रही थी। महिला तैयार होने के बाद घर की अलमारी के नीचे रखे चप्पलों को निकाल रही थी। तभी यहां छिपे कोबरा सांप ने उसके पैर के अंगूठे को कई बार डस लिया। महिला ने शोर मचाया तो परिजनों मौके पर पहुंचे, देखा तो वहां कोबरा था। इसके बाद आनन-फानन में महिला को अस्पताल के लिए ले जाया गया।

Ad

सीएचसी के डॉ. नूतन प्रकाश पांडे ने बताया कि महिला को तत्काल एंटी स्नेक इंजेक्शन लगाया गया। लेकिन महिला के शरीर में सांप का जहर पूरी तरह फैल चुका था। तमाम प्रयासों के बाबजूद महिला की एक घंटे में मौत हो गई। ग्राम प्रधान रीना देवी के अनुसार, घटना की सूचना पर वन विभाग दरोगा लखपत मैंदोला व वन रक्षक प्रताप रावत मृतक महिला के घर पहुंचे। घटना से पूरे क्षेत्र में काफी दहशत बनी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।