उत्तराखंड: पहाड़ के जुबिन नौटियाल की लंबी छलांग, दुबई में करेंगे Live शो…

खबर शेयर करें

BOLLYWOOD NEWS: 10 साल पहले म्यूजिक रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ में नजर आने वाले जुबिन की गिनती अब हिंदी सिनेमा के उन चुनिंदा गायकों में होती है, जिनकी आवाज ओरिजिनल है और जो दूसरे किसी गायक की कॉपी कम ही करते, कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही जुबिन अब स्टेज शोज के लिए भी खुद को तैयार कर चुके हैं। दुबई में उनका पहला स्टेज शो अगले महीने होने जा रहा है।

फिल्म ‘कबीर सिंह’ के गाने ‘तुझे कितना चाहें और हम’ के गाने के बाद हालांकि जुबिन ने म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के लिए ही कई ऐसे गाने गाए जिनमें पुराने हिट गीतों के मुखड़ों पर नए गाने बनाने की कोशिश की, लेकिन उनके प्रशंसक मानते हैं कि जुबिन को जिस दिन ओरीजनल गानों के मौके मिलने लगेंगे, वह हिंदी सिनेमा के लिए एक नई सौगात साबित हो सकते हैं फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सिंगर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी फेमस हैं. अपनी दिलकश आवाज से सरहदों के पार भी लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग बना लगी है. जुबिन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

महामारी के बाद सिंगर पहली बार इंटरनेशनल लाइव म्यूजिक शो करने जा रहे हैं. जुबिन के फैंस को दुबई में ‘बावरा मन’, ‘काबिल हूं’, ‘जिंदगी कुछ तो बता’ जैसे फेमस गाने लाइव स्टेज पर सुनने को मिलने वाले हैं. इस आयोजन को लेकर जुबिन खासा उत्साहित है. उन्होंने कहा, ‘दुबई में पहली बार शो करना है. महामारी के बाद के हालात से निपटने की कोशिश में एक साथ एकजुट होने में संगीत ही मदद कर सकता है. संगीत ही एकमात्र जरिया है जो  संकट के इस दौर में राहत पहुंचा सकता है. हर किसी के लिए यह एक लंबा और मुश्किलों से भरा साल रहा है. मैं अपने संगीत के माध्यम से दर्शकों को कुछ खुशी देने पाऊं, इससे बड़ी खुशी नहीं हो सकती’.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः निर्दलीय मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने बताया अपना 16 सूत्रीय विकास का एजेंडा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।