उत्तराखंडः हेल्थ क्लब की आड़ में चला रहे थे सैक्स रैकेट, 4 महिलाओं समेत 9 गिरफ्तार

Haridwar News: हरिद्वार जिले के कलियर क्षेत्र में एक हेल्थ क्लब की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में चार महिलाओं समेत कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि क्लब का मैनेजर अय्यूब फरार हो गया।
पुलिस ने किया छापा, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
सोमवार देर शाम कलियर थाना पुलिस और ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली कि नई बस्ती स्थित “बॉबी इंजॉय हेल्थ क्लब” में देह व्यापार किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा और मौके से चार महिलाओं और पांच पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की।

गिरफ्तार आरोपी और फरार मैनेजर
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि क्लब का मालिक बॉबी और मैनेजर अय्यूब लंबे समय से इस अवैध धंधे को चला रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में सुहैल, जुल्फकार (बंदरजुड, थाना बुग्गावाला), मोनू उर्फ मकर सिंह (मानकपुर, थाना झबरेड़ा), साहिल, शालिम (नूर बस्ती, थाना झबरेड़ा) शामिल हैं। वहीं, पकड़ी गई महिलाएं बिजनौर, मुजफ्फरनगर और रुड़की की रहने वाली हैं।
पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पांच मोटरसाइकिल भी सीज की गई हैं। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपनिरीक्षक बीएस चौहान, महिला उपनिरीक्षक एकता ममगाईं और हेड कांस्टेबल सोनू कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।