UPSC Civil Services 2021 Preliminary Exam Postponed: सिविल सेवा परीक्षा स्थगित, ये है नई डेट
UPSC IAS Exam 2021 Postponed: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोज (UPSC Civil Services 2021) परीक्षा 2021 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पिछले वर्ष भी Union Public Service Commission (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 31 मई से 4 अक्टूबर तक पुनर्निर्धारित की गई थी। मुख्य लिखित परीक्षा समाप्त हो चुकी है। लेकिन तब भी कोरोनावायरस (COVID -19) के चलते साक्षात्कार को रोक दिया गया था।
इस साल भी UPSC IAS Exam 2021 परीक्षा 27 जून 2021 को आयोजित होने जा रही थी। लेकिन फिलहाल यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है। अब यह परीक्षा आगामी 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। नई अपडेट के अनुसार (UPSC) यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुएए संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Civil Services 2021 सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस जारी की गई है।