UPSC Civil Services 2021 Preliminary Exam Postponed: सिविल सेवा परीक्षा स्थगित, ये है नई डेट

खबर शेयर करें

UPSC IAS Exam 2021 Postponed: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना वायरस की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए संघ लोक सेवा आयोज (UPSC Civil Services 2021) परीक्षा 2021 को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। पिछले वर्ष भी Union Public Service Commission (UPSC)  सिविल सेवा परीक्षा 31 मई से 4 अक्टूबर तक पुनर्निर्धारित की गई थी। मुख्य लिखित परीक्षा समाप्त हो चुकी है। लेकिन तब भी कोरोनावायरस (COVID -19) के चलते साक्षात्कार को रोक दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉   चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मेरे कैरेक्टर पर उठाए गए
UPSC-2021

इस साल भी UPSC IAS Exam 2021 परीक्षा 27 जून 2021 को आयोजित होने जा रही थी। लेकिन फिलहाल यह परीक्षा स्थगित हो चुकी है। अब यह परीक्षा आगामी 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की जाएगी। नई अपडेट के अनुसार (UPSC) यूपीएससी ने नोटिफिकेशन जारी किया है कि कोरोना वायरस (COVID-19) के चलते और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुएए संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC Civil Services 2021 सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 को स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर आधिकारिक नोटिस जारी की गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।