UP NEWS: चले साथ-साथ, कंधे पर हाथ, पढिय़े PM मोदी और CM योगी की इन तस्वीरों में क्या है खास…

खबर शेयर करें

NEW DELHI NEWS: रविवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी दो तस्वीरें एक कविता के साथ शेयर कीं। उनके ट्वीट के बाद से ही यूपी की सियासत में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। दोनों नेताओं की बॉन्डिंग की ये तस्वीरें अपने मकसद में कामयाब होती दिखी हैं। इसके अलावा यूपी में मतदाताओं के बीच भी भाजपा ने इन तस्वीरों के जरिए संदेश देने का काम किया है कि योगी आदित्यनाथ से पीएम मोदी की बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह योगी के कद के साथ ही यूपी में चुनावी संभावनाओं को भी बढ़ाने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

ं तस्वीरों के साथ शेयर की गई सीएम योगी की कविता भी बड़ा संकेत देती है। योगी ने कविता में लिखा, हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके। जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है। एक भारत नया बनाना है। ये पंक्तियां भी पीएम मोदी और सीएम योगी की बॉन्डिंग का ही संकेत देती हैं। बता दें कि विगत महीनों में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई शीर्ष नेताओं ने सीएम योगी की खुलकर तारीफ की है। रैलियों के दौरान पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में दो दिन पहाड़ से लेकर मैदान तक होगी बारिश

अब पीएम मोदी से बढय़िा केमिस्ट्री का संदेश देने वाली इन तस्वीरों ने इन कोशिशों को और धार दी है। इससे पहले दिल्ली में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में उनका कद राष्ट्रीय स्तर का होने की बात कही जाने लगी थी। भाजपा समर्थकों का एक बड़ा वर्ग है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के बाद सीएम योगी को उनके विकल्प के तौर पर देखता है। यूपी में अक्सर ही पीएम मोदी के साथ सीएम योगी के नारे सुनने को मिलते हैं। ऐसे में ये तस्वीरें इनकी पुष्टि करने वाली हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।