यूपी: (बड़ी खबर)-कल से खुलेंगे मॉल, रेस्टोरेंट और होटल, यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
Pahad Prbhat News Lucknow: कोरोनाकाल केे बाद यूपी सेे अच्छी खबर है। सरकार ने सोमवार 21 जून से सप्ताह में पांच दिन बाजार खोलने का निर्णय लिया है। प्रात: 7 बजे से रात्रि 90 बजे तक सोमवार से शुक्रवार तक बाजर कोविड अधिनियम की की शर्तों के साथ खुलेंगे। शनिवार-रविवार कोरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के बाजारए मॉल रेस्टोरेंट आदि खोले जाएंगे। पढिय़े पूूरा आदेश…