ISIC और बृजलाल हॉस्पिटल की अनूठी पहल: हल्द्वानी में हर माह तीसरे बुधवार हृदय व रीढ़ रोग OPD की शुरुआत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी: उत्तरी भारत के प्रतिष्ठित आईएसआईसी (ISIC) मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बृजलाल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के सहयोग से हल्द्वानी में हृदय रोग (कार्डियो) और रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) से जुड़ी विशेष ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। इस पहल के तहत हर महीने के तीसरे बुधवार को नियमित रूप से कार्डियोलॉजी और स्पाइन ओपीडी का आयोजन किया जाएगा। पहली ओपीडी 21 जनवरी 2026 को सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों ने विशेषज्ञ परामर्श का लाभ उठाया।

इस विशेष ओपीडी में मरीजों को आईएसआईसी के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. सौरभ जुनेजा (डायरेक्टर एवं एचओडी, सीटीवीएस) और डॉ. विकास टंडन (डायरेक्टर – स्पाइन सर्विसेज) द्वारा विश्वस्तरीय चिकित्सकीय परामर्श प्रदान किया गया। यह पहल हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को दिल्ली गए बिना अपने ही शहर में उच्च स्तरीय कार्डियोलॉजी और स्पाइन केयर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, हल्द्वानी और पर्वतीय क्षेत्रों में हाल के वर्षों में हृदय एवं रीढ़ संबंधी रोगों के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। आधुनिक जीवनशैली, तनाव, शारीरिक गतिविधि की कमी, गलत बैठने की आदतें और असंतुलित खान-पान इसके प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। समय पर विशेषज्ञ सलाह न मिलने से ये समस्याएं गंभीर रूप ले लेती हैं। ऐसे में स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ ओपीडी सेवाओं की उपलब्धता मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: पहाड़ में रोडवेज बस के ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

आईएसआईसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल वर्ष 1997 में स्थापित एक अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान है, जो पद्म भूषण एवं पद्म श्री से सम्मानित मेजर एच. पी. एस. अहलूवालिया की दूरदर्शी सोच पर आधारित है। अस्पताल कार्डियक साइंसेज, स्पाइन सर्जरी, न्यूरोसाइंसेज, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, किडनी ट्रांसप्लांट सहित अनेक क्षेत्रों में अपने ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा विधायक के पुत्र पर हमला लोकतंत्र पर सीधा वार, अपराधियों पर हो कठोर कार्रवाई : हेमंत साहू

200 बिस्तरों की अत्याधुनिक सुविधा से युक्त यह अस्पताल उन्नत क्रिटिकल केयर यूनिट्स, आधुनिक ऑपरेशन थिएटर, 24 घंटे आपातकालीन एवं फार्मेसी सेवाओं के साथ मरीज-केंद्रित उपचार प्रदान करता है। आईएसआईसी का उद्देश्य अत्याधुनिक तकनीक और करुणामयी देखभाल के माध्यम से मरीजों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। विशेषज्ञ परामर्श के लिए मरीज आईएसआईसी अपॉइंटमेंट पोर्टल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं या 9355300600 पर कॉल कर सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।