हल्द्वानी : रामड़ी आनसिंह पनियाली में उमा निगल्टिया की दावेदारी से बढ़ा चुनावी रोमांच

खबर शेयर करें

हल्द्वानी : जिला पंचायत चुनावों का माहौल दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है और रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र में समाजसेवी उमा निगल्टिया की एंट्री ने मुकाबले को नई दिशा दे दी है। इन दिनों उमा निगल्टिया गांव-गांव, घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रही हैं। वे न सिर्फ वोट की अपील कर रही हैं बल्कि ग्रामीणों को एक स्पष्ट विकास का रोडमैप भी दिखा रही हैं।

Ad

विकास मेरा लक्ष्य है, पक्षपात नहीं: उमा

उमा निगल्टिया साफ कहती हैं कि वे बिना किसी भेदभाव और जातिगत समीकरणों के क्षेत्र का विकास करना चाहती हैं। उन्होंने वादा किया है कि अगर जनता उन्हें मौका देती है तो वे 100 प्रतिशत निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगी — फिर चाहे वह सड़क की मरम्मत हो, सोलर लाइट की व्यवस्था, पेयजल की समस्या का समाधान, लावारिस पशुओं पर नियंत्रण या युवाओं को नशे की गर्त से बाहर निकालने की मुहिम।

एक परिवार, समाजसेवा की पहचान

उमा निगल्टिया की सबसे बड़ी ताकतउनका समाजसेवी परिवार है । उनके पति लाखन सिंह निगल्टिया, बतौर ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र में विकास के कई कार्यों को मूर्तरूप दे चुके हैं। निगल्टिया परिवार ने केवल राजनीति नहीं, बल्कि जनसेवा की है। उनके परिवार का संबंध उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता डॉ. नारायण सिंह जंतवाल, भीमताल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम सिंह जंतवाल और हल्द्वानी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख लाल सिंह क्वीरा जैसे नामों से भी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बेतालघाट की महिला रामनगर से लापता, सीसीटीवी में दिखी आखिरी बार

परिवर्तन की ओर बढ़ते कदम

आज रामड़ी आनसिंह पनियाली की जनता उमा निगल्टिया को एक सामाजिक विकल्प, एक नई उम्मीद और एक भरोसेमंद प्रतिनिधि के रूप में देख रही है। हालांकि अंतिम निर्णय 28 जुलाई को मतपेटियों में होगा, अब देखना यह है कि इस बार पनियाली की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।