Uksssc पेपर लीक: देवभूमि में भर्ती घोटाले पर न्याय के देवता चितई गोलज्यू में लगाई अर्जी

Uksssc pepar leak: यूकेएसएससी परीक्षाओं में धांधली व विधानसभा में फर्जी तरीके से हुई भर्तियों को लेकर युवाओं में भारी रोष है। जिसके बाद युवाओं ने चितई मंदिर में गोल्ज्यू के दरबार में अर्जी लगाकर न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। आगे पढ़े…
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी के इन निजी स्कूलों को नोटिस, महंगी किताबें, स्टेशनरी, ड्रेस में किया बड़ा खेल
बता दे कि बुधवार को युवा न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने चितई मंदिर में कुमाऊंनी भाषा में अर्जी लगा समस्याएं उठाई। विधानसभा नियुक्ति और परीक्षाओं में धांधली को लेकर पहले चरण में युवाओं ने बीते सोमवार को चौघानपाटा में पोस्टर और जन गीतों के माध्यम से प्रदर्शन किया। युवाओं ने न्याय के देवता गोल्ज्यू दरबार की शरण ली। चितई मंदिर में अर्जी लगा बेरोजगार युवाओं ने न्याय की गुहार लगाई।
