Govt Job 2023: 1558 पदों पर निकली, 10वीं पास युवाओं के लिए शानदार मौका….
SSC MTS HavaldarRecruitment 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. कैंडिडेट्स 21 जुलाई 2023 तक इन पदों के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के जरिए आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन 30 जून से ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं.आगे पढ़िए…
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए एमटीएस के कुल 1198 और सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के 360 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी विस्तृत भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं. एप्लीकेशन जमा करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को SSC MTS पात्रता पूरी करनी होगी.आगे पढ़िए…
कुछ पदों के लिए उम्र सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष और कुछ के लिए 18 वर्ष से 27 वर्ष तक अधिकतम आयु सीमा निर्धारित की गई है. एससी व एसटी वर्ग के कैंडिडेट्स के 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है. एप्लीकेशन फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है.