ICC T20 World Cup 2021: पहली बार भारत के लिए T20 World Cup खेलेंगे ये 7 खिलाड़ी…

ICC T20 World Cup 2021: बुधवार को टीम इंडिया का एलान हो गया। कई खिलाड़ियों को पहली बार टी20 विश्व कप की टीम में चुना गया है। पांच साल के बाद होने जा रहे आइसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए बीसीसीआइ ने ऐसे सात खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है, जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलने उतरेंगे।
टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है, जिससे टीम संतुलित नजर आती है, लेकिन 8 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको टी20 विश्व कप खेलने का अनुभव है और 7 खिलाड़ी इस टीम में ऐसे हैं, जो पहली बार देश के लिए टी20 विश्व कप में नीली जर्सी में नजर आएंगे। जिसमें केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत, दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल , मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, इशान किशन, स्पिनर राहुल चाहर शामिल है।

T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मुहम्मद शमी।
रिजर्व खिलाड़ी:
श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर














