ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: देवभूमि की बेटी स्नेह राणा नॉमिनेट, डेब्यू मैच में बनाया था ये खास रिकॉर्ड
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ: बेटियां लगातार देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। अपनेे पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन कर लोगोंं का दिल जीतने वाली देवभूमि की महिला क्रिकेटर ऑलराउंडर स्नेह राणा को जून महीने के लिए आईसीसी विमेंस प्लेयर ऑफ मंथ द अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित लिस्ट में किसी भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। महिला क्रिकेटरों में स्नेह राणा और शेफाली के अलावा इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन को नॉमिनेट किया गया है।
भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर स्नेह राणा ने ब्रिस्टल में टेस्ट डेब्यू किया था। देहरादून की स्नेह राणा ने 154 गेंदो में नाबाद 80 रन की पारी खेली थी और भारत को हार से बचाया था। राणा ने इस मैच में 131 रन देकर चार विकेट भी लिए। वनडे मैच में उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट भी लिया। इसी टीम के खिलाफ एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भी 43 रन देकर एक विकेट हासिल किया।