Sports News: जो कुंबले-भज्जी भी नहीं कर पाए वो रविचंद्रन अश्विन ने कर दिया…

खबर शेयर करें

india vs england: भारतीय टीम ने रांची टेस्ट मैच में ज़बरदस्त वापसी की है. मैच के दूसरे दिन जहां टीम इंडिया पूरी तरह से मुकाबले में पिछड़ रही थी, वहीं अब तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में कमाल करने वाले कोई और नहीं बल्कि रविचंद्रन अश्विन ही रहे, जिन्होंने पारी में पांच विकेट लिए.

रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में भारत की ओर से बॉलिंग की शुरुआत की और पहले नई बॉल, फिर पुरानी बॉल से इंग्लैंड को काफी परेशान किया. दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 16 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए. इस सीरीज़ में ये रविचंद्रन अश्विन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया है. अश्विन अब भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फाइफर (एक पारी में पांच या अधिक विकेट) लेने वाले बॉलर बन गए हैं. ये टेस्ट फॉर्मेट में उनका 35वां फाइफर था, उन्होंने वैसे अनिल कुंबले की बराबरी की है लेकिन कम टेस्ट मैच के हिसाब से वही आगे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: राजनीतिक विज्ञान से संबंधित 20 सामान्य ज्ञान के प्रश्न

रविचंद्रन अश्विन ने इसी टेस्ट मैच के दौरान एक और रिकॉर्ड बनाया था. टेस्ट फॉर्मेट में किन्हीं दो टीमों के खिलाफ 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले वो पहले भारतीय बॉलर बने हैं. अश्विन ने टेस्ट में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा कमाल किया है. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 टेस्ट में 114 विकेट लिए हैं, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ 23 टेस्ट में 105 विकेट लिए हैं. अश्विन के लिए ये सीरीज़ इसलिए भी यादगार रही है, क्यूंकि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 500 विकेट भी यहां ही पूरे किए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट

  • रविचंद्रन अश्विन- 35, 99 टेस्ट
  • अनिल कुंबले- 35, 132 टेस्ट
  • हरभजन सिंह- 25, 103 टेस्ट
  • कपिल देव- 23, 131 टेस्ट
  • चंद्रशेखर- 16, 58 टेस्ट

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।