सोमेश्वर: प्रचार के अंतिम दिन आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने दिखाई ताकत, सोमेश्वर में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ जबरदस्त…

खबर शेयर करें

SOMESHWAR NEWS: पहाड़ की आरक्षित सीटों पर सोमेश्वर विधानसभा में बड़ा दंगल देखने को मिल रहा है। आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हरीश आर्य ने विशाल रैली निकालकर अपनी ताकत दिखाई। प्रचार के अंतिम दिन उन्होंने सोमेश्वर में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली में कार्यकर्ता जोश में नजर आये। इस मौके पर आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने कहा कि पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी की लहर चल रही है। इस बार सोमेश्वर की जनता बता देंगी कि बिना विकास के वोट मिलना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

जनसभा को संबोधित करते हुए आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने पिछले 21 सालों में उत्तराखंड को लूटा है। आज आम जनता शिक्षा, रोजगार, अस्पताल, बिजली और पानी के लिए दर-दर भटक रही है। नेताओं ने अपनी संपत्ति करोड़ों के पार पहुंचा दी है। जनता को मिला है तो सिर्फ दुख और दर्द। उन्होंने कहा कि बदलाव का समय आ चुका है। आपके पास मौका है कि इन्हें इनकी हकीकत बता दी जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पुलिस विभाग में बंपर तबादले, कई जिलों में co बदले

आप प्रत्याशी हरीश आर्य ने कहा कि आगामी 14 फरवरी को झाडू के निशान का बटन दबाकर आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करें, यह वोट आपने बच्चे की शिक्षा के लिए दे, यह वोट अच्छे अस्पताल के लिए दे। यह वोट रोजगार के लिए दे। यह वोट बिजली फ्री के लिए दे। यह वोट पेयजल के लिए दे। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर की जनता केवल आश्वान में छला गया। आज आप देख लिजिए किस गांव का विकास हुआ है। आज सोमेश्वर की जनता भाजपा-कांग्रेस से बदला लेने के लिए तैयार है। जिसका रिजल्ट आपको 10 मार्च को दिख जायेगा। ऐसे में अब भाजपा-कांग्रेस और आप के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।