सोमेश्वर: कुंदन भंडारी ने लिया ग्रामीणों व बुजुर्गों आशीर्वाद, बोले, ‘उगता सूरज’ से ही होगा विकास

सोमेश्वर। डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से चुनाव प्रचार के तहत प्रत्याशी कुंदन भंडारी ने गुरूवार को अपने पंचायत क्षेत्र के बमणीगाड़ और पड़ोलिया गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, विशेषकर बुजुर्गों, माताओं, बहनों और युवाओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से संवाद करते हुए कहा कि वह चुनाव में जनता के आशीर्वाद और समर्थन से उतरे हैं और यदि जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो वे हर परिस्थिति में उनके साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे आगामी चुनाव में उनके चुनाव चिन्ह “उगता सूरज ” के सामने मुहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं।
कुंदन भंडारी ने विश्वास दिलाया कि वह जनहित से जुड़े सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्य करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं का स्थायी समाधान कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उनके लिए सिर्फ राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि क्षेत्र की सेवा का संकल्प है।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे सिर्फ चुनाव के दौरान नहीं, बल्कि आगे भी हर दुख-सुख में उनके साथ रहेंगे। चाहे बिजली-पानी की समस्या हो, सड़क की जरूरत हो या युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की बात – हर विषय उनकी प्राथमिकता में रहेगा। जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों ने भी भंडारी का स्वागत किया और उन्हें समर्थन देने का भरोसा जताया।