सोमेश्वरः उगते सूरज संग उठे उम्मीदों के कदम, सोमेश्वर में कुंदन भंडारी ने लॉन्च किया विज़न

खबर शेयर करें

सोमेश्वरः: डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता कुंदन सिंह भंडारी ने गुरुवार को अपना संकल्प पत्र जारी करते हुए क्षेत्र की जनता के सामने विकास का खाका प्रस्तुत किया। उन्होंने “उगता सूरज” चुनाव चिन्ह के साथ जनता से अपील की कि एक मौका देकर उन्हें जनसेवा का अवसर दिया जाए।

Ad

अपने संकल्प पत्र में भंडारी ने वादा किया है कि क्षेत्र की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पेयजल और सिंचाई सुविधा के लिए गूल एवं नहरों का निर्माण और पुनर्निर्माण कराया जाएगा। साथ ही ग्रामीण आवास संबंधी सही आंकड़े प्रशासन तक पहुँचाने के लिए जिला स्तर पर ठोस प्रयास होंगे।

भंडारी ने कहा कि वह सौर ऊर्जा लाइटों की नई व्यवस्था और वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि क्षेत्र की लंबित सड़कों जैसे कुशाल सिंह मोटर मार्ग, नाकोट-मलड़गांव और रनमन गणनाथ ताकुला सड़क के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर किया जाएगा। दुर्गम ब्लॉक क्षेत्रों में प्रशासनिक पहुंच बढ़ाने के लिए उन्होंने प्रस्ताव रखा कि प्रत्येक माह कम से कम दो दिन कोई अधिकारी रनमन या डिगरा बछुराड़ी में जनसुनवाई करे, जिसमें उनकी स्वयं की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-शिशु मंदिर को मदरसा दिखाकर मुस्लिम बच्चों के नाम पर ली छात्रवृत्ति, एक्शन में सीएम धामी

स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए भंडारी ने होमस्टे, ट्रैकिंग, पर्यटन, पशुपालन, मौन पालन, मत्स्य पालन जैसी योजनाओं को लागू करने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही खेती-बागवानी को जंगली जानवरों से बचाने और आधुनिक कृषि उपकरणों की उचित आपूर्ति की भी बात कही।

महिला सशक्तिकरण के लिए वे महिला मंगल दलों और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स को प्रोत्साहित करेंगे तथा युवाओं को खेलकूद, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे नशे के खिलाफ हैं और युवाओं को इससे दूर रखकर समाज निर्माण में जोड़ना उनका उद्देश्य रहेगा।

भंडारी ने वादा किया कि वे क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ प्रत्येक तीन माह में एक बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा, मुझे एक भाई, बेटा और जनसेवक मानकर सेवा का मौका दें, मैं सदैव आपके सुख-दुख में साथ रहूंगा। कुंदन भंडारी ने कहा कि आज के दौर में क्षेत्र को स्वच्छ, ईमानदार और विकासोन्मुख राजनीति की आवश्यकता है और वह इसी सोच को लेकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उन्होेंने जनता से अपने चुनाव चिन्ह उगता सूरज पर मोहर लगाने की अपील की। जिससे वह क्षेत्र में विकास कार्यों को रफ्तार दे सकें।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ में दर्दनाक हादसा: सुनी पुल के पास जीप नदी में गिरी, आठ की मौत, छह घायल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।