सोमेश्वर: कुंदन भंडारी ने नाकोट व फलयाटी में डोर-टू-डोर किया जनसंपर्क, बोले हर घर तक विकास मेरा संकल्प

खबर शेयर करें

सोमेश्वर। डिगरा जिला पंचायत क्षेत्र के ऊर्जावान और जनता से सीधे जुड़े प्रत्याशी कुंदन भंडारी ने आज ग्राम सभा नाकोट मलड़गाँव एवं फलयाटी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर गांववासियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, माताओं-बहनों से संवाद किया और युवाओं से क्षेत्र के भविष्य को लेकर चर्चा की।

कुंदन भंडारी ने लोगों से संवाद करते हुए कहा कि यह चुनाव मेरे लिए सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक जनसेवा का संकल्प है। मैं डिगरा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूँ और यदि जनता ने अवसर दिया तो हर गांव, हर परिवार की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भरता और बुजुर्गों को सम्मान दिलाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। जगह-जगह ग्रामीणों ने अपने स्थानीय मुद्दे और ज़मीनी समस्याएँ साझा कीं, जिनके समाधान का भरोसा कुंदन भंडारी ने ठोस योजनाओं के साथ दिलाया।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सड़कों, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं, और शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए ठोस योजना बनाई जा रही है। ग्रामीणों को भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा, मैं हमेशा आपके साथ और आपके लिए रहूँगा। चुनाव केवल माध्यम है, मेरा उद्देश्य सेवा है। इस दौरान कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।